दो दिन पहले दिया था कांग्रेस से त्यागपत्र, पार्टी के राम विरोधी रुख से थी आहत
नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा, खास बात तो ये है की पार्टी छोड़ने वाले अधिकतर नेताओं ने कांग्रेस के भगवान राम विरोधी रवैये को त्यागपत्र का आधार बताया और आज इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व त्यागपत्र देने वाली नेत्री राधिका खेड़ा ने भाजपा में अपने को शामिल कर लिया।
ज्ञात हो की राम मंदिर और भगवान राम विरोधी नीति और मानसिकता का आरोप लगाते हुए दो दिन पूर्व कांग्रेस की तेजतर्रार प्रवक्ता और नेशनल मीडिया कॉर्डिंनेटर राधिका खेड़ा ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और आज उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यालय पर भाजपा नेताओं ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई।
इस अवसर पर सुश्री खेड़ा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उसे राम और हिंदुत्व विरोधी बताया।