गोण्डा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा में महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिग्री कॉलेज भटवली बाज़ार के पूर्व प्राचार्य डा. सूर्यपाल सिंह, विशिष्ठ अतिथि एल. बी. एस. पी. जी. कॉलेज गोंडा के शिक्षा शास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा. त्रिलोचन सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव एवं व्यवस्थापिका डा. आनंदिता रजत ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर के किया.
सर्वप्रथम संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय एवं स्वेता सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगो का अभिनन्दन किया. तत्पश्चात महाविद्यालय की शिक्षा शास्त्र विभाग की अध्यक्षा डा. आशु त्रिपाठी, सुबेंदु वर्मा, अर्जुन चौबे एवं प्रियंका त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को आगे बढाते हुए शिक्षा शास्त्र विभाग की अध्यक्षा डा. आशु त्रिपाठी ने सेमिनार के आयोजन की आवश्यकता एवं महत्व को बताते हुए विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. तत्पश्चात एम्. ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कविता पाठक ने विभिन्न युगों की शिक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि डा. सूर्यपाल सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख विन्दुओं पर विस्तार से व्याख्यान देते हुए वर्तमान परिवेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. इसी क्रम में विशिष्ठ अतिथि डा. त्रिलोचन सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताओं एवं कमियों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन पर बल दिया. महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत विभिन्न वोकेशनल कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी ने शिक्षित नारी सशक्त नारी पर एक रोचक कविता सुनायी. कार्यक्रम के दौरान मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा मेडल एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में सम्मलित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनंदिता रजत ने सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एकता पाण्डेय एवं प्रियंका त्रिपाठी ने किया. कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत एवं राष्ट्र गान गाकर हुआ.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बंधु, डा. नीलम छाबडा, डा. हरप्रीत कौर, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. मौसमी सिंह, डा. अमिता श्रीवास्तव, सुनीता पाण्डेय, अनु उपाध्याय, कंचन पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, डा. डी कुमार, चंद्रपाल, अतुल तिवारी, डा. कुमकुम सिंह सुषमा सिंह, नेहा जायसवाल, सविता मिश्रा, निधि मिश्रा, अरविन्द कुमार पाठक, वन्दना मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव, संतोष, क्रिशन कुमार, राम अचल यादव, दिनेश श्रीवास्तव, ननकू आदि उपस्थित रहे
You must be logged in to post a comment.