दावेदार खुद भी है एक माँ, टिकटॉक पर किया है वीडियो शेयर
न्यू जर्सी (अमेरिका)। क्या कोई संतान अपने माता पिता पर इस बात के लिए दावा ठोंक सकता है की बिना उससे पूछे उसे पैदा क्यों किया?, जी हाँ हमारे भारतीय समाज और संस्कृति में तो ऐसे सवाल की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता लेकिन पश्चिमी सभ्यता में सबकुछ संभव है।
अमेरिका के न्यू जर्सी निवासी एक टिकटॉकर महिला जिसका नाम कैस थियाज बताया जा रहा है उसने इस हैरान करने वाला निर्णय लेते हुए अपने ही माँ बाप को कटघरे में खड़ा कर दिया है, कैस ने टिकटॉक पर वीडियो जारी कर भी ये सवाल लोगो के सामने रख दिया है, उसने कहा है मैं अपने माँ बाप के कारण यहाँ हूं, उन्होंने मुझे पैदा करने से पहले ये सोचा भी नहीं की मैं इस दुनिया में आना भी चाहती हूं या नहीं, मुझे पैदा करने से पहले मुझे बताया भी नहीं गया।
कैस ने आगे कहा है मैंने अपने माँ बाप पर केस इसलिए किया है मुझे इसलिए बात कु जानकारी नहीं थी की मुझे बड़े होकर अपने जीवन यापन के लिए नौकरी करनी होगी, जिसके चलते मुझे अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
वहीं ज़ब कैस से ये पूछा गया की आप स्वयं एक माँ होकर ऐसा सवाल कैसे कर सकती है जिसपर कैस का उत्तर था की उसने बच्चे को पैदा नहीं बल्कि गोद लिया है बच्चे को गोद लेने और पैदा करने में बहुत अंतर है, गोद लेने में बच्चे के पैदा होने में आपकी कोई भूमिका नहीं होती।
इतना ही नहीं कैस ने लोगो से अपील भी की है की वे बच्चे को जन्म देने से पहले ये जानने की कोशिश करें की क्या आपका बच्चा जन्म लेना चाहता भी है या नहीं?
हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है की ज़ब किसी संतान ने अपने माँ बाप को इसलिए परेशान किया हो की पैदा करने में उसकी सहमति क्यों नहीं ली गई, आज से लगभग पांच बर्ष पूर्व ऐसा ही मामला मुंबई से सामने आया था ज़ब मुंबई निवासी 27 वर्षीय राफेल सैमुअल ने अपने माँ बाप पर इसी कारण के चलते मुकदमा दर्ज कराने की बात कही थी और उसने भी बाकायदा वीडियो जारी किया था।