हत्या की घटना का 24 घंटे में खुलासा कर, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गोण्डा। रविवार के रोज थाना धानेपुर स्थित मौजा राजा पूरवा के अयोध्या पुरवा गांव निवासी सरफराज खान पुत्र यूसुफ 70 वर्ष को कुछ लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर घायल के घर पहुंची जहां वह अपने बिस्तर पर ही गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे 108 के द्वारा मुजेहना सी एच सी इलाज हेतु भेजा किंतु गंभीर घायल सरफराज को डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 133/24, धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस जांच के दौरान पता चला की मृतक का पुत्र ही अपने पिता का हत्यारा है जिसे 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर। लिया गया। पूंछतांछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए आला कत्ल सिलिया और बट्टा जिससे कि उसने अपने पिता की हत्या की थी भी बरामद कर दिया।
पिता की हत्या के पीछे जो सच निकल कर आया वह सामाजिक ताने बाने को झकझोर कर रख देने वाला है।
रिजवान ने पुलिस को बताया की वह शादी शुदा है लेकिन वह अपने चाचा अजमतुल्लाह की लड़की से प्यार करता था और शादी करना चाहता था, लेकिन पिता सरफराज उसके रास्ते में आ रहे थे। बस इसी बात को लेकर रविवार की रात्रि में दोनो पिता पुत्र के बीच विवाद भी हुआ था। इसी बात से क्रोधित रिजवान ने रात्रि में ही पिता पर घर में रखे सिल बट्टे से कूंच डाला और फरार हो गया। घटना के संबंध में सरफराज की पत्नी अक्लीमुन्निशा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता पाई।