RBI और सरकार के प्रयास से खुदरा महंगाई दर 11 महीने के निचले स्तर पर है। जहां अप्रैल 2023 में ये दर 4.70% थी आज अप्रैल 2024 में 4.83% है। हालांकि खाने पीने की चीजों की महंगाई दर थोड़ी सी ज्यादा है, लेकिन अच्छे मानसून से इसमें भी कमी आयेगी और वर्ष भर खुदरा महंगाई दर 4 से 4.50% बनी रह सकती है।
वॉइस ऑफ़ बैंकिंग के संस्थापक अश्वनी राणा का मानना है की उम्मीद है रिजर्व बैंक भी जून महीने में होने वाली अपनी बैठक में रेपो रेट में कमी कर सकता है।