रोका गया मतदान, जारी है हंगामा, लिलुआ के एक विद्यालय स्थित बूथ का है मामला
हावड़ा (पश्चिम बंगाल)। वैसे तो पश्चिम बंगाल की अराजक प्रदेश की छवि कम्युनिस्ट राज से ही बनी हुई है लेकिन चुनाव विशेषकर मतदान के समय ये छवि और भी उग्र रूप में सामने आती है, स्वेच्छा से मतदान से लोगो को रोकने, मतदान कर्मियों के साथ अभद्रता जैसी घटनाये यहाँ आम हो जाती है, कुछ इसी तरह की घटना लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में भी यहाँ से सामने आ रहीं है जिसमे पीठसीन अधिकारी की पिटाई कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार घटना जिले के लिलुआ स्थित इंडियन स्कूल के बूथ संख्या 176 पर मतदान आरम्भ होते ही लोगो ने हंगामा कर दिया इसी बीच किसी ने मतदान अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। अराजक और मतदान में बाधा उत्पन्न होते देख अधिकारी ने मतदान को रोक दिया और अपने अधिकारीयों को स्थिति से अवगत कराया।
फिलहाल ताज़ा जानकारी के अनुसार समाचार लिखें जाने तक मतदान आरम्भ नहीं हो सका था।