गोण्डा से कीर्तिवर्धन सिंह, कैसरगंज से बृजभूषण सिंह, श्रावस्ती से दददन सिंह, बहराइच से अक्षयवर लाल गौड को मिला फिर मौका
देवीपाटन मण्डल। मंगलवार शाम को जारी अपनी सूची में भाजपा आलाकमान ने घोषणा करते हुए देवीपाटन मण्डल की सभी चारों सीटों पर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए लगभग सभी पूराने चेहरो ंपर ही भरोसा जतातें हुए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
आयोजित पत्रकारवार्ता में भाजपा ने बताया कि देवीपाटन मण्डल की चारों सीटो क्रमशः गोण्डा से पूराने सांसद राजा कीर्तिवर्धन सिंह, कैसरगंज से वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह, श्रावस्ती से दददन मिश्र, बहराइच से अक्षयवर लाल गौड को टिकट दे दिया है।