अज़ब ग़ज़ब अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

कूड़े में लगाई आग और नगरपालिका ने दी विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई

सफाई कर्मचारी के साथ स्थानीय निवासी भी है दोषी

गोण्डा। जहाँ एक तरफ समूचा विश्व स्वस्थ्य पर्यावरण के लिए आज यांनी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाकर धरती और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न प्रयास और कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों को धताबता कर जिले के सफाईकर्मी झाड़ू लगाकर एकत्र किये गए कूड़े को आग के हवाले कर रहे हैं।

संलग्न वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह नगरपालिका गोण्डा का सफाईकर्मी सड़क पर झाड़ू लगाकर पहले तो कूड़े को एकत्र करता है और उसके बाद जेब से माचिस निकलकर कूड़े में आग लगा देता है, अब शायद नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी अपने सफाईकर्मियों को कूड़ा निस्तारण, पर्यावरण संरक्षण के उपायों से अवगर नहीं कराते या फिर सफाईकर्मी मनमानी करते हैं।

सफाईकर्मी का ये कार्य न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के नियमों के विरुद्ध है, यहाँ ये भी बताना आवश्यक है की जहाँ कुछ सफाईकर्मी ऐसे कार्य महज इसलिए करते है की उन्हें कूड़े को उठाकर उसके निश्चित स्थान पर पहुँचाने के झंझट से मुक्ति मिल जाये तो कुछ कर्मचारी ऐसा कार्य स्वेच्छा से नहीं बल्कि स्थानीय निवासियों के दबाव और उकसावे से भी करते हैं, इसलिए इसमें जितना दोष सफाईकर्मी का है उतना ही दोष उनका है जो उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाते हैं।

देखना तो ये है की वीडियो वायरल होने के बाद जिले और नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं जिससे भविष्य में कोई एन जी टी के नियमों की अवहेलना के साथ पर्यावरण को हानि पहुँचाने वाला कोई भी कार्य करने से बचे।

 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: