साथ मिलकर कन्नौज का विकास करने की कही बात
कन्नौज। ऐसा बहुत कम ही होता है की कोई मंत्री किसी विरोधी दल के नेता को बधाई दें और साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त करें, अगर ऐसा होता भी है ती राजनैतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाये चलना शुरू हो जाती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ ज़ब योगी सरकार के एक प्रमुख मंत्री ने समाजबादी पार्टी के मुखिया और सांसद को पत्र लिख डाला।
हुआ कुछ यूँ की कन्नौज से विधायक और भाजपा के मंत्री असीम अरुण ने हाल ही में निर्वाचित हुए सांसद अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा जिसमे उन्होंने अखिलेश को बधाई देते हुए कन्नौज के विकास के लिए साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की।
असीम अरुण ने अपने पत्र में एक विशेष बात लिखते हुए कहा की कन्नौज के नगर पालिका अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी से हैं, मैं स्वयं भारतीय जनता पार्टी से विधायक और समाज कल्याण मंत्री हूं और अब आप कन्नौज से सांसद छूने गए हैं, हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती का इससे बेहतरीन उदाहरण कोई और नहीं हो सकता, आइये हम सभी मिलकर कन्नौज को विकास के नई ऊंचाइयों पर पहुँचाने में एक दूसरे का सहयोग करें।
देखा जाये तो श्री अरुण का ये पत्र महज शुभकामना तक ही है लेकिन पत्र के वायरल होते ही लोगो ने कयास लगाना शुरू कर दिया की कहीं असीम अरुण के मन में कुछ और तो नहीं चल रहा।