दो बार कराया गर्भपात, एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ फरार सिपाही पर मुकदमा
बरेली। वैसे तो उत्तरप्रदेश पुलिस की भ्रस्ट और नाकारा छवि से देश भलीभांति परिचित है लेकिन इस पुलिस की आपराधिक छवि से अभी पूरा देश अज्ञान है लेकिन लगता है इस मामले में भी यूपी पुलिस जल्द ही अपनी बादशाहत कायम कर लेगा जिसका प्रमाण बरेली पुलिस के एक सिपाही ने अपने कारनामें से दें दिया है जिसमे सिपाही एक युवती को शादी का झांसा देकर वर्षों तक अपनी हवस का शिकार बनाता रहा लेकिन शादी करना तो दूर दो दो बार उसका गर्भपात तक करा दिया, सिपाही ने ज़ब किसी और युवती से शादी कर ली तब पीड़ित युवती ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई जिसपर मौका देख सिपाही फरार हो गया लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी है।
प्रकरण जिले के कैंट क्षेत्र निवासी एक युवती का है जिसकी मुलाक़ात एक शादी समारोह में लगभग तीन वर्ष पूर्व कासगंज थाने में तैनात एक सिपाही से हुई जो जल्द ही अफेयर में बदल गई, अफेयर जल्द ही शारीरिक सम्बन्ध तक पहुँच गया, युवती ने शादी की बात की तो युवक ने नौकरी न होने का बहाना बनाकर बात को टाल दिया, फिलहाल दोनों का सम्बन्ध बना रहा और मुलाक़ात होती रहीं।
आरोप है की लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ज़ब आरोपी की नौकरी पुलिस विभाग में लग गई तब वह युवती से मिला लेकिन ज़ब युवती ने फिर से शादी की बात दोहराई तो युवक ने उसके सामने दहेज़ के रूप में भारी भरकम राशि की मांग रख दी और कहा की यदि उसे रकम नहीं मिलती तो वह शादी नहीं करेगा, युवती का कहना है की सिपाही द्वारा उसके शारीरिक शोषण के चलते उसे दो बार अपना गर्भपात भी कराना ओड़ा है।
युवती ने ये भी कहा की शादी से मना करने के कुछ दिन बाद सिपाही ने किसी और युवती से शादी कर ली जिसका पता चलने पर ज़ब उसने विरोध किया तो वह उसे ब्लैकमेल करते हुए उसके अंतरंग क्षणों के वीडियो और फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा, आरोप है की सिपाही ने अपनी वर्दी का भी धोस युवती को दिखाया।
सिपाही की धमकी से डरी और कुकृत्य से सहमी युवती ने आखिरकार एसएसपी के सामने अपनी गुहार लगाई जिसपर एसएसपी ने आरोपी सिपाही पर मुकदमा दर्ज किये जाने का आदेश दिया। उधर अपने ऊपर आने वाले खतरे को भाँप कर आरोपी सिपाही फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सिपाही की तलाश के साथ प्रकरण की जाँच शुरू कर दी है।