पडोसी प्रदेश में पुलिस के हत्थे चढ़ा सिपाही
मुरैना (मध्यप्रदेश)। अपने अपहरण की साजिश रच अपनी ही पत्नी से लाखों की रंगदारी वसूलने का अनोखा मामला प्रकाश में आया है, खास बात तो ये है की साजिशकर्त्ता और कोई नहीं बल्कि मध्यप्रदेश पुलिस का एक सिपाही है।
अपने आप में अनोखा ये मामला मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना का है मिल रहीं जानकारी के अनुसार बुधवार को एक महिला थाने पहुंची और उसने अपने को जिले के निरार थाने में तैनात सिपाही शिवशंकर रावत की पत्नी लक्ष्मी रावत बताते हुए अपने पति के अपहरण किये जाने की शिकायत दर्ज किये जाने की बात कही। लक्ष्मी ने अपनी शिकायत में बताया की अपहरणकर्ताओं ने शिवशंकर से फोन कराकर 40 लाख रुपये देने को कहा है रूपये न देने पर शिवशंकर की लाश को टुकड़ों में भेजनें की धमकी दी है।
प्रकरण के विभागीय होने के चलते पुरे मामले की सुचना उच्चाधिकारियों को दी गई जहाँ से मिले निर्देश पर हरकत में आई पुलिस ने अपने नेटवर्क को लगाया तो शिवशंकर की लोकेशन राजस्थान के करौली में पता चली जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए ज़ब मुरैना पुलिस करौली वहाँ पहुंची तो दंग रह गई, वहाँ शिवशंकर एक घर के कमरे में अपने एक मित्र के साथ बड़े ही आराम से सो रहा था। पुलिस ज़ब शिवशंकर को लेकर सबलगढ़ थाना पहुंची और पूछताछ की तो जो मामला खुलकर सामने आया उसने सबको चौँका दिया।
शिवशंकर ने बताया की लक्ष्मी के पास बहुत पैसा है लेकिन वह उसे निकालना नहीं चाहती उसे ही निकालने के लिए उसने ये साजिश रची थी, उसे इस बात की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी की लक्ष्मी पुलिस के पास जाएगी। बताया तो ये भी जा रहा है की शिवशंकर ने विभाग से शादी में सम्मिलित होने के नाम पर तीन दिन की छुट्टी ली थी जिस दौरान ही वह इस कारनामें को अंजाम देना चाहता था।
फिलहाल पुलिस ने शिवशंकर के पास से रंगदारी मांगने में प्रयोग किये गए फोन को जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार करते हुए मामले की जाँच शुरू कर दिया है।