अपराध उत्तर प्रदेश

रातभर युवक को भूंखा प्यासा रखा थाने में, सुबह हुई मौत

Written by Vaarta Desk

दो लोगो के विवाद में अकारण युवक को लिया गया था हिरासत में 

एटा। पुलिस की लापरवाही और अमानवीयता का प्रमाण देती इस घटना ने पुरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया है, किसी अन्य के विवाद में अकारण हिरासत में लिए गए युवक को रात भर बिना खाना पानी के हवालात में रखा गया, गर्मी और भूँख के चलते सुबह युवक की हालत बिगड़ गई जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

घटना जिले के निधोंली थाने के गांव दलशाह पुर का है। जानकारी के अनुसार यहाँ के देवेंद्र और हुसैन के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में ज़ब पुलिस की एंट्री हुई तो उसने देवेंद्र, हुसैन के साथ एक और युवक राकेश को भी हिरासत में लेकर थाने आ गई।

बताया जाता है देर रात होने के करण युवकों के परिजन थाने नहीं आ सकें इसलिए तीनों को थाने में ही रखा गया, लेकिन अमानवीयता की हद तो तब हुई ज़ब इस भीषण गर्मी में रातभर तीनों को भूंखा प्यासा रखा गया। उसपर रात में गई बिजली ने सोने पर सुहागे का काम किया, सुबह राकेश की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया, पुलिसकर्मियों को जानकारी हुई तब वह राकेश को लेकर अस्पताल पहुंचे जहाँ डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफेर कर दिया।

बताया जाता है ज़ब तक राकेश मेडिकल कालेज पहुँचता और उसका उपचार आरम्भ होता उसकी मौत हो गई।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: