अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

दबंगो ने ढहाया गरीब का आशियाना, 1000 ₹ वसूल पुलिस ने थमाया आश्वासन का झुनझुना

Written by Vaarta Desk

महिलाओं को नंगा कर बलात्कार के साथ दी जान से मारने की धमकी

धानेपुर (गोण्डा)। 80 वर्षो से काबिज भूमि के बयनामे के नाम पर लाखों वसूलने के बाद बयनामे की जगह ट्रैक्टर से घर को धाराशाई करने के बाद घर की महिलाओं के साथ बलात्कार की और जान से मारने की धमकी देने के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस द्वारा उल्टे पीड़ित से धन उगाही कर कार्रवाई करने का झुनझुना थमाने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है, थाने की पुलिस से निराश पीड़ित ने अपने परिवार सहित पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

थाना धानेपुर अंतर्गत ग्राम पृथ्वी पालगंज ग्रंट का है जहां के निवासी भीखी पुत्र ढोढे़ ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि ग्राम पूरे दत्त थाना धानेपुर के निवासी विनोद व बब्बन शुक्ला उनके नाती दद्दन शुक्ला ने पीड़ित के मकानभूमि के बदले ढाई लाख रुपए ले लिए, पीड़ित के अनपढ़ होने का नाजायज फायदा उठाते हुए उक्त भूमि पीड़ित के पक्ष में बैनामा भी नही किया ना ही कोई कागज दिये जबकि पीड़ित उक्त भूमि पर विगत 80 वर्षों से रह रहा है।

16 जून को सुबह लगभग सात बजे दबंग बब्बन शुक्ला, दद्दन शुक्ला पुत्र गण विनोद शुक्ला अपने दो सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और पीडित के घर मे घुसकर लूटपाट की तथा मां बहन की भद्दी_भद्दी गलियां देते हुए जान से मारने डालने की धमकी देने लगे तथा घर की महिलाओं को भी नंगा करके उसके साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी । डर वस पीड़ित व उसका परिवार जैसे ही घर से बाहर निकले दबंगों ने पीड़ित के पक्के मकान को ट्रैक्टर से गिरा दिया और पीड़ित के सभी सामान को ट्रॉली पर लादकर ले गए ।जाते-जाते दबंगों ने पीड़ित व उसके परिवार से यह भी कहा कि उक्त मामले की सूचना तुम लोगो ने यदि पुलिस में दिया या कचहरी के चक्कर में पड़े तो हम तुम्हें व तुम्हारे पूरे परिवार को जेसीबी से खुदवा कर जिंदा जंगल में दफन कर देंगे पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।

खास बात तो ये है की उक्त भूमि विवाद का एक वाद सिविल जूनियर डिवीजन के यहां लंबित होने के बाद भी दबंगो द्वारा की गई उक्त घटना पर देखते हैं कि योगी सरकार की पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।
मामला यहीं तक रहता तो गनीमत थी लेकिन पीड़ित ने न्याय की चाहत में 100 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने उल्टे पीडित से ही ₹1000 ले लिए और कार्यवाही के नाम पर आश्वासन देकर चली गई,  थाना धानेपुर मे भी कोई सुनवाई ना होता देख पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार लगाई है फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने न्याय का आश्वासन तो दें दिया है लेकिन देखना यह होगा कि थाना धानेपुर की निष्क्रिय और भ्रस्ट बेलगाम पुलिस पर पुलिस अधीक्षक क्या कार्रवाई करते है और पीड़ित को कितना न्याय दिला पाते हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: