जर्ज़र छज्जे पर लोगो ने लगाया था जमावड़ा
औरया। बकरीद की नमाज के लिए इकठ्ठा हो रहे नमाजियों को लेकर जर्ज़र छज्जा गिर पड़ा जिसमे एक दर्जन से अधिक नमाजी घायल हो गए, गनीमत तो ये रहीं की नमाज शुरू नहीं हुआ था वरना घटना बड़ी हो सकती थी।
प्रकरण जिले के दिबियापुर के जामा मस्जिद का है मिल रहीं जानकारी के अनुसार मस्जिद में बकरीद की नमाज के लिए लोग इकठ्ठा ही हो रहे थे की अचानक मस्जिद के एक हिस्से का जर्ज़र छज्जा भरभराकर गिर गया, बताया जा रहा है की छज्जा जर्ज़र था और उसपर कई लोग इकठ्ठा हो गए थे जिनका भार छज्जा सहन नहीं कर सका और ढह गया, इस हादसे में एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए जिन्हे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना में गनीमत की बात तो ये रहीं की नमाज शुरू नहीं हुई थी नहीं तो घटना भयावह हो सकती थी। हालांकि घटना के बाद सभी नमाजियों ने इकठ्ठा होकर शांतिपूर्वक नमाज पढ़ी।