दरभंगा (बिहार)। बेटे के निकाह की तैयारी और परिवार की खुशियाँ उस समय मातम में बदल गई ज़ब कुवेत में हुए भीषण अग्निकांड में बेटे की मौत की खबर परिजनों को मिली। घटना में मृत कालू खान का शव मंगलवार को उसके घर पहुंचा, 12 दिन बाद कालू का निकाह होना था।
ज्ञात हो की 14 दिन पहले कुवेत में एक भवन में आग लग गई थी जिसमे 42 भारतीयों की मौत हो गई थी मारने वालों में कालू खान भी था जिसका निकाह अगले माह की 6तारीख़ की होना तय था। घटना के 14 दिन बाद कालू का शव घर पहुंचा था।
खाद्य बात तो ये है की परिवार के भरण पोषण का एकमात्र जरिया कालू ही था जो कुवेत में मजदूरी कर अपने परिवार को चला रहा था. शव के घर पहुँचने के समय जिले का प्रशासनिक अमला वहां मौजूद था। परिजनों ने सरकार से नौकरी और मुवावजे की मांग रखी है हालांकि कुवेत सरकार में हादसे में मृत लोगो को भारी भरकम मुवावजा देने की घोषणा पहले ही कर दी है।