अधिकारीयों सहित एक दबंग पर लगे गंभीर आरोप, शिकायत पर प्रधान पुत्र की करी पिटाई
अमेठी। अपने आप में बेहद ही हैरान करने वाले मामले में महिला प्रधान के अनपढ़ होने का लाभ उठाते हुए विकास के लिए आये हुए करोड़ों रुपयों को अधिकारियों की मिलीभगत से एक दबंग द्वारा डकार लिए जाने का है, उसपर ज़ब प्रधान पुत्र ने मामले की शिकायत करनी चाही तो दबंग द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी, फिलहाल मामला उच्चाधिकारियों के सज्ञान में लाया गया है।
योगी सरकार में भी अनवरत जारी भ्रस्टाचार का ये अनूठा मामला जिले के भेंटुवा विकासखंड अंतर्गत ग्रामसभा हारीपुर का है जहाँ की निरक्षर महिला ग्रामप्रधान श्यामकली और उनके पुत्र ने सरकारी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
श्यामकली का कहना है की चूंकि वो निरक्षर है जिसका लाभ उठाते हुए गांव के ही एक दबंग ने अधिकारियों से साँठ गांठ कर गांव के विकास के लिए आये हुए करोड़ों रूपए हज़म कर लिए। इतना ही नहीं ज़ब उन्हें इस भ्रस्टाचार का पता चला और उनके बेटे ने इसका विरोध किया तो दबंग द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई।
वहीं प्रधान के आरोपों की जाँच कराये जाने की बात कहते हुए जिम्मेदार कहीं न कहीं मामले को दबाने का प्रयास और पुरे मामले में महिला प्रधान को ही दोषी बताने का प्रयास करते दिखाई दें रहे है जो की डी पी आर ओ के उस बयान से स्पष्ट हो रहा है जिसमे उन्होंने कहा की प्रधान ने किसी को अपना प्रतिनिधि बना रखा है जिसने इन पैसों को निकाला है, फिलहाल जाँच की जा रहीं है।