पुलिस करेगी मामले की जाँच, विदेश में नौकरी करता है युवक
गोरखपुर। चौबे के छब्बे बनने की चाहत में दूबे ही रह जाने वाली कहावत विदेश में कार्यरत उस युवक पर सिद्ध हो गई जो ज़मीन खरीद कर उसपर अपने सपनो का आशियाना बनाकर पत्नी के साथ रहना चाहता था लेकिन समय का चक्र कुछ ऐसा चला की घर तो दूर जो पत्नी उसके साथ थी, प्रॉपर्टी डीलर उसे भी ले उड़ा।
अपने आप में बेहद ही अचंभित करने वाला मामला प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद का है जहाँ के थाना क्षेत्र एम्स में किराये पर रह रहे युवक जो की इस अनोखी धोखाधड़ी का शिकार हुआ है, युवक ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया है की वह अपनी पत्नी के साथ यहाँ किराये पर रहता है हालांकि वह मूलतः कुशीनगर का रहने वाला है और पत्नी की इच्छा थी की शहर में रहा जाये इसलिए वह यहाँ आ गया था।
युवक ने बताया की चूंकि वह विदेश में नौकरी करता है इसलिए पत्नी यहाँ अधिकतर अकेले ही रहती थी। कुछ दिनों पूर्व विचार बना की यहीं ज़मीन लेकर घर बनाकर यहीं कोई व्यवसाय किया जाये, विचार की अमलीजामा पहनाने के लिए एक प्रॉपर्टी डीलर से बात हुई तो उसने आठ लाख रुपये में एक ज़मीन बताई जिसके लिए रुपये पत्नी के माध्यम से उसे विदेश में रहते हुए ही भेज दिए।
युवक के अनुसार कुछ समय बाद आकर ज़मीन की रजिस्ट्री ले ली लेकिन ज़ब उसके दाखिल ख़ारिज के लिए पहुंचा तो वहां जो बात पता चलु उससे उसके पैरों की ज़मीन खिसक गई, वहाँ बताया गया की वह जिस ज़मीन के लिए आया है वह सरकारी ज़मीन है।
चूंकि उसकी पत्नी ही इस लेनदेन को संभाल रहीं थी इसलिए ज़ब उसे फोन कर पूछा तो वह इसके लिए प्रॉपर्टी डीलर को निर्दोष बताने लगी, इस बीच ज़ब अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत के लिए थाने पहुंचा तो पता चला की प्रॉपर्टी डीलर घर पर आया था और पत्नी उसके साथ कहीं चली गई है, पत्नी को ज़ब फोन किया तो उसका नम्बर बंद मिला।
प्रॉपर्टी डीलर और पत्नी की धोखाधड़ी से आहत युवक ने पुलिस से पुरे मामले की शिकायत की जिसपर पुरे मामले की जाँच सी ओ कैंट को सौंप दी गई है।