शादी से पूरी तरह खुश था युवक : परिजन
इटावा। विधि पूर्वक ब्याह कर दुल्हन को घर लाने के महज दो घंटे बाद दूल्हे की लटकती लाश मिलने से जहां परिवार की खुशियाँ मातम में बदल गई वहीं घटना स्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट न मिलना पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रहीं है।
पुरे क्षेत्र में सनसनी फैलाने और चर्चा का विषय बनी ये घटना जिले के उसराहार थाना क्षेत्र के गांव सिवरा की है, जानकारी के अनुसार गांव के ज्ञान सिंह यादव के पुत्र सत्येंद्र यादव का विवाह विगत 2 जुलाई को बड़े ही धूमधाम से सम्पन हुआ, 3 जुलाई को बारात दुल्हन को लेकर लगभग 2 बजे वापस आई, दुल्हन का स्वागत करने के उपरांत रात भर जगने के करण सत्येंद्र सोने चला गया, चार बजे लगभग एक रिश्तेदार सत्येंद्र के कमरे के सामने से गुजरा तो अंदर का दृश्य देख उसके रोंगटे खड़े हो गए।
कमरे के अंदर सत्येंद्र का शव पंखे से लटक रहा था, परिजनों को सुचना मिलते ही पुरे घर में कोहराम मच गया, दुल्हन बेहोश हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन पुलिस की मुश्किलें तो तब शुरू हुई ज़ब मौक़े से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला क्योंकि परिजनों सहित सत्येंद्र के भाइयों का कहना था की सत्येंद्र अपनी इस शादी से पूरी तरह खुश था, शादी तय होने के बाद से ही वह दुल्हन के संपर्क में था दोनों बराबर एक दूसरे से फोन से बाते भी करते थे।
सत्येंद्र के एक भाई का तो कहना था की बारात आने के बाद सत्येंद्र ने उसे शाम को उत्सव मानाने के लिए डीजे और जेनरेटर की व्यवस्था करने के लिए पैसे भी दिए थे।
सवाल ये उठता है की यदि सत्येंद्र को आत्महत्या ही करनी थी तो वह शाम को होने वाले उत्सव की तैयारी क्यों कर रहा था और यदि उसने आत्महत्या की तो कोई सुसाइड नोट क्यों नहीं छोड़ा, फिलहाल यहीं पुलिस की उलझन है जिसे वह कैसे सुलझाती है, देखना होगा।