उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

नीति आयोग द्वारा हुआ संपूर्णता अभियान सभा बैठक का आगाज

गोण्डा। गुरुवार को आकांक्षी ब्लॉक पंडरी कृपाल में नीति आयोग से आए हुए मुख्य अतिथि आरिफ अख्तर की अध्यक्षता में एवं परियोजन निदेशक गोंडा चंदशेखर की अगुवाई एवं मार्गदर्शन संपूर्णता अभियान का सफल आगाज हुआ। मुख्य अतिथि आरिफ का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया और समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत का गायन हुआ साथ ही साथ विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया ।

मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।तत्पश्चात स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, स्वयं सहायता समूहों, बाल विकास विभाग द्वारा लगाए हुए स्टालों का निरीक्षण किया । आईसीडीएस द्वारा 2 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी मुख्य अतिथि के कर कमलों से करवाई गई ।

तत्पश्चात सभी विभागों द्वारा प्राप्त लक्ष्यों पर चर्चा हुई । चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पूजा जायसवाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के इंडिकेटरों जिसमे गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एवं टीकाकरण तथा शुगर और हाइपरटेंशन हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम पर प्रकाश डाला , कार्यक्रम का संचालन कर रहे सीडीपीओ अभिषेक दूबे ने गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले राशन वितरण की सफलता और उसमे आने वाली चुनौतियों के विषय में बताया ,साथ ही इस बात पर अतिथि ने प्रशंशा भी जाहिर की कि संतृप्तता का लेवल आ चुका है इसी तरह शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित होता रहे ।

इसी क्रम में कृषि विभाग से ए डी ओ कृषि द्वारा तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन से कुलदीप द्वारा स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्य और उन्हें जारी किए जा रहे फंड पर प्रकाश डाला ।परियोजना निदेशक चंद्रशेखर द्वारा ब्लॉक की तरफ से मुख्य अतिथि के समक्ष विचार प्रस्तुत किए गए एवं उनका आभार व्यक्त किया गया ।

अंततः मुख्य अतिथि द्वारा संपूर्णता अभियान का महत्व को स्पष्ट करते हुए सभी का मार्गदर्शन कर आशीर्वचन दिया गया और सभी को शपथ दिलाई गई । उन्होंने कहा की इस अभियान को लगातार 3 महीने तक चलाना है और दिए गए संकेतांको को प्राप्त करना है जिससे समाज स्वस्थ व समृद्ध बन सके ।मुख्य अतिथि ने एक सफल कार्यक्रम हेतु सभी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया ,एवं परिसर में ही वृक्षारोपण करने के पश्चात हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

अंततः डीसी एनआरएलएम श्री राव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया । मंच संचालन का कार्य बाल विकास अधिकारी अभिषेक दूबे द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में जिला सांख्यिकीय अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सी एम फेलो डॉक्टर सुरेंद्र शुक्ला, सभी विभागों के कर्मचारी आंगनवाड़ी बहनें, आशा बहने समूह दीदी किसान व अन्य उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: