पानी से फुले शव पर नहीं हैं किसी चोट के निशान
बरेली। जिले से सटे जंगल में एक कोट पेंट और हैट लगाए युवक की लाश मिलने से जिले में सनसनी फ़ैल गई, आसपास के लोगो से शव की शिनाख्त न हो पाने से पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है फिलहाल शव को मर्चेंरी में रखवाकर पुलिस शिनाखती का इंतजार कर रहीं है।
घटना पालपुर जमालपुर के जंगल की है, जंगल के चांदमारी के पास एक युवक का शव वहाँ से गुजरते लोगो ने देखा, युवक बिल्कुल नया कोट पेंट और सर पर हैट लगाए हुए था, शव देखकर लोगो के पसीने छूट गए, आनन फानन में दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास में जुट गई लेकिन उसे तब निराशा हाथ लगी ज़ब काफ़ी दूर तक के लोग भी शव को पहचान नहीं सकें।
लगातार हो रहीं बारिश के कारण शव फूल चुका था लेकिन उसके शरीर पर कहीं भी चोट के एक भी निशान नहीं दिखाई दें रहे थे, पहली बार देखने पर लगता था जैसे युवक सो रहा हो। पुलिस और स्थानीय लोगो का अनुमान हाँ की हत्या कहीं और की गई है उसके बाद शव को यहाँ लाकर छोड़ दिया गया है।
फिलहाल पुलिस ने शव को मार्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।