बच्चों के भविष्य को चिंतित पत्नी शराबी पति से करती थी टोका टोकी
गुरुग्राम (हरियाणा)। शायद ही किसी पत्नी ने कभी ये कल्पना भी नहीं की होगी की कोई पति इतना हैवान हो सकता है की महज शराब पीने से मना करने पर पत्नी की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दें और इतने से भी मन न भरने पर चाकूओं से हुए घाव में तम्बाकू भर दें जिससे तड़प तड़पकर पत्नी की इहलीला तक समाप्त हो जाये।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं कुछ इसी प्रकार के एक हैवान पति की, बेहद विचलित करने वाला ये मामला राष्ट्रीय राजधानी से लगे गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी के पहाड़ कालोनी का है, गुरुग्राम के सोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इस कालोनी में कुछ ऐसा घटा है जिसे सुनकर हर किसी की रूह काँप जाये।
घटना 35 वर्षीय तीन बच्चों की माँ राखी और उसके पति से जुडा है, मामले की शिकायत राखी के भाई अमन ने पुलिस में दर्ज कराई है, अमन के अनुसार राखी का पति यानि उसका बहनोई को शराब की लत है जिसके कारण राखी को अपने बच्चों के पालन के लिए खुद काम करना पड़ता है, बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित राखी अपने पति को शराब के लिए टोकती रहती थी।
अमन के मुताबिक रविवार को भी इसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई जिससे आक्रोषित होकर बहनोई ने पहले तो राखी को जबरदस्ती शराब पिलाई और खुद भी पी, बहनोई ज़ब नशे में धुत हो गया तब उसपर हैवानियत सवार हुई और उसने राखी पर चाकू के ताबड़तोड़ दर्जनों वार किये, राखी के तड़पने से उसे मिल रहे आनंद को बढ़ाने के लिए उसने राखी के शरीर पर हुए चाकूओं के घाव में तम्बाकू भर दिए जिससे राखी और भी तड़पने लगी, तड़पते तड़पते अंततः राखी के प्राण उड़ गए।
अमन ने बताया की घटना की सूचना पर पिता के साथ वह राखी के घर पहुंचा और पुलिस को सुचना दी जिस पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया।