शादी के एक साल बाद लापता हो गई थी नवविवाहिता
बदायू। कोई पत्नी शादी के एक वर्ष के उपरांत अपने पति की माँ बन सकती है? सुनकर आपको आश्चर्य होगा की ये तो असंभव है लेकिन इस असंभब को सम्भव कर दिखाया है जिले की एक महिला ने, आइये हम बताते है क्या है पूरा मामला।
दरअसल मामला सात वर्ष पूर्व हुए एक वैवाहिक समारोह है जिसमे जिले के दबतौरी क्षेत्र के युवक की शादी वजीरगंज की युवती से हुई थी। एक वर्ष तक तो सबकुछ ठीक ठाक चला लेकिन अचानक एक दिन युवती लापता हो गई, युवक ने अपनी पत्नी का पता लगाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह इसमें नाकाम रहा। कुछ दिन पूर्व युवक को पता चला की पत्नी चंदौली में किसी के साथ रह रहीं है इसकी जानकारी युवक ने पुलिस को दी, पुलिस युवक के साथ पत्नी के रह रहीं जगह पहुंचा तो वहाँ का नज़ारा देख पुलिस के साथ युवक भी दंग रह गया। वहां उसे अपनी पत्नी के साथ ही 2017 में लापता हुआ पिता भी मिल गया।
जानकारी करने पर पत्नी ने बताया की वह पति के अनपढ़ और कमाई न करने से आहत थी जिस कारण अपने ससुर के साथ चली गई, उसने ये भी कहा की शादी के समय पति नाबालिग था इसलिए भी उस शादी के कोई मायने नहीं है। पत्नी ने बताया की समाज के डर से वह बदायू से दूर आकर चंदौली में रह रहे थे, अब उनसे एक दो वर्ष का बेटा भी है।
ससुर और बहु के इस अनोखे कारनामें में पुलिस के हाथ उस समय बंधे दिखाई दिए ज़ब उन्होंने अपनी शादी के प्रमाणपत्र पुलिस के सामने रख दिए।