पिता की शराब पी हुआ टल्ली फिर दिया घटना को अंजाम
गाजीपुर। कोई बेटा महज इसलिए अपने ही माँ बाप और भाई की गला रेत दें क्योंकि वे उसे प्रेमविवाह की अनुमति नहीं दें रहे, ऐसा शायद ही कहीं हुआ हो, लेकिन इस युवक ने कुछ ऐसा ही कुकर्म कर सभी को सन्नाटे में ला दिया।
रिश्तों से विश्वास को समाप्त करती हुई दिल दहलाने वाली ये घटना जिले के नंदगंज थाना अंतर्गत ग्राम कुसमीह कला की है जहाँ के निवासी आशीष का प्रेम प्रसंग पड़ोस की ही एक युवती से चल रहा था जिसपर आशीष के माँ बाप सहित बड़े भाई को भी असहमति थी, अपने प्रेम में बाधा बन रहे परिजनों पर आशीष की निगाह तिरछी हो गई थी वह उन्हें ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था।
गाजीपुर पुलिस की माने तो विगत आठ जुलाई को आशीष को ये मौका उस समय मिल गया ज़ब सभी लोग गाँव में ही चल रहे आर्केस्टा देखने गए हुए थे, आशीष भी साथ था। आर्केस्टा देखने के थोड़ी देर बाद सभी घर आ गए और सोने की तैयारी करने लगे, नींद आते ही आशीष ने पहले से तैयार रखें चाकू से एक एक कर तीनों का गला रेत उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस को चकमा देने के लिए आशीष पुनः आर्केस्टा देखने चला गया और कुछ ही देर बाद अपने मित्रों के साथ घर वापस आया और जोर जोर से शोर मचाने लगा।
पुलिस को मिली सुचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जहाँ पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया वही इस बात का भी एलान कर दिया की इस जघन्य वारदात में कोई बाहर का व्यक्ति नहीं बल्कि घर का ही सदस्य शामिल है और उन्होंने आशीष को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने ये भी बताया की अशीश ने हत्या से पहले अपने पिता की शराब को पिया था जिससे हुए नशे के बाद ही वह इस घटना को अंजाम देने की हिम्मत जुटा पाया था।