जेठ द्वारा बलात्कार की शिकायत पर पति ने दिया फिर तलाक़
मामला दर्ज, पुलिस कर रहीं आरोपियों की तलाश
बरेली। इस्लाम में महिलाओं की दयनीय स्थिति तीन तलाक़ क़ानून बनाये जाने के बाद भी सुधर नहीं रहीं, मात्र भोग की वस्तु मानी जाने वाली महिला का उत्पीड़न किस स्तर तक हो सकता है इसकी बानगी जिले की उस घटना में सामने आई जिसमे प्रेम विवाह के बाद भी दहेज़ लोभीयों ने पहले तो व्हाट्सप्प पर तलाक़ दिया फिर हलाला कराया उसके बाद हुई बलात्कार की शिकायत पर उसे पुनः तलाक़ के दंश को झेलने के लिए छोड़ दिया गया, हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
महिला उत्पीड़न की ये दर्दनाक कहानी जिले के कैंट थांनांतर्गत एक गाँव की है, पीड़ित मुस्लिम महिला के अनुसार उसकी शादी गाँव के ही एक युवक से हुई जिससे वह प्यार करती थी, शादी में ही युवक के परिजनों ने भारी भरकम दहेज़ की मांग रख दी थी जिस कारण शादी की सम्भावना समाप्त हो रहीं थी लेकिन युवक ने उसी समय चालाकी दिखाते हुए मात्र एक लाख रुपये लेकर निकाह कर लिया।
महिला के अनुसार ससुराल पहुँचने के बाद से ही धीरे धीरे पति और उसके घरवालों का और दहेज़ लाने का दबाव उस पर डाला जाने लगा। इस बीच पति विदेश चला गया और कुछ दिन बाद बात करना भी बंद कर दिया, ज़ब पति से कारण जानने की कोशिश की तो उसने वहीं से व्हाट्सप्प पर तीन तलाक़ दें दिया। तलाक़ के बाद उसका उसके जेठ के साथ हलाला कराया गया फिर पति से फिर दें निकाह हुआ।
मामला तब और बिगड़ गया ज़ब जेठ ने निकाह के बाद भी उसका बलात्कार जारी रखा जिसकी शिकायत उसने पति से की, पति ने बलात्कार की बात सुनते ही उसे फिर से तलाक़ देने के साथ उसे घर से भी निकाल दिया।
हैरानी की बात तो तब सामने आई ज़ब पीड़िता के अनुसार किराये के घर में रहते समय उस पर एक बार फिर से हलाला कराये जाने का दबाव डाला जाने लगा तब उसने पुलिस की मदद ली और लिखित शिकायत की जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर पति, जेठ और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।