शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने से हैं आक्रोषित
बरेली। क्या किसी की धार्मिक निष्ठा इतनी कमजोर हो सकती है की वह मात्र शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने से अपनी पार्टी को धर्म बदलने की धमकी दें दें, चौकानें वाली ये बात प्रदेश के बरेली जनपद से सामने आ रहीं है।
बताया जा रहा है यहाँ के जिला भाजपा में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सँभालने वाले प्रदीप अग्रवाल के दो शस्त्र लाइसेंस को पिछले दिनों प्रशासन ने कुछ कमियों के चलते निरस्त कर दिया जिससे श्री अग्रवाल इतने आहत हो गए की उन्होंने पार्टी को ही धमकी दें डाली। उन्होंने पार्टी पर भी आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने अपनी समस्या से पार्टी के उच्च नेताओं को अवगत कराया लेकिन कोई भी साथ नहीं दें रहा।
प्रदीप अग्रवाल ने पार्टी को धमकी देते हुए कहा है की यदि उनका शस्त्र लाइसेंस जल्द ही बहाल नहीं किया जाता तो वे पार्टी को छोड़ने के साथ ही इस्लाम अपना लेंगे। अब देखना ये है की पार्टी उनकी इस धमकी को कितनी गंभीरता से लेती है।