अपराध मध्य प्रदेश राजनीति

कांग्रेस विधायक पर मुकदमा दर्ज, आदिवासी महिला का बाल खींच ज़मीन पर पटकने का है आरोप

Written by Vaarta Desk

विद्युत् समस्या का समाधान कराने महिलाएं पहुंची थी विधायक आवास 

ग्वालियर (मध्यप्रदेश)। आम जनता के समर्थन से विधायक की कुर्सी पर पहुँचने वाला यदि उसी जनता के साथ मारपीट और अभद्रता करने पर उतारू हो जाये, लोकतंत्र में इससे घिनौना कृत्य शायद ही कोई और निकले, जी हाँ अपनी समस्याओ को लेकर विधायक के आवास पर पहुंची महिलाओं की समस्या का समाधान तो दूर उल्टे विधायक ने आदिवासी महिला का बाल पकड़ उसे ज़मीन पर पटक दिया, महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

देश की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी कांग्रेस के चरित्र को उजागत करती ये घटना ग्वालियर ग्रामीण के कांग्रेसी विधायक साहब सिंह गुर्जर से जुडा है, आरोप है की पिछले काफ़ी समय से विद्युत् आपूर्ति की समस्या से जूझ रही क्षेत्र की आदिवासी और लोधी समाज की महिलाएं क्षेत्रीय विधायक साहब सिंह लोधी से शिकायत करने तथा समस्या का समाधान होने की आशा से उनके आवास पर पहुंची थी, महिलाओं से चर्चा हो ही रहीं थी की किसी बात को लेकर विधायक साहब सिंह गुर्जर भड़क गए और एक आदिवासी महिला से हाथपाई ओर उतारू हो गए।

बताया जाता है विधायक ने उस महिला के बालों को खींचा और उसे ज़मीन पर पटक दिया। विधायक के इस कृत्य से महिलाओं में आक्रोश फ़ैल गया और उन्होंने वही विधायक के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी, थोड़ी देर बाद महिलाएं पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची और वहाँ उन्होंने विधायक के विरुद्ध लिखित शिकायत दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जाँच शुरू कर दी।

हालांकि इस बावत ज़ब विधायक से संपर्क किया गया तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से साफ इंकार करते हुए घटना को भाजपा की साजिश बता दिया, अब देखना ये है की पुलिस की जाँच में कांग्रेस विधायक दोषी पाए जाते हैं या फिर उनका भाजपा को आरोपित करना सही साबित होता हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: