आरोपी छात्र का पिता पिस्टल और बच्चे को लेकर हुआ फरार
सुपौल (बिहार)। अब इसे पारिवारिक संस्कार कहा जाये या प्रदेश का संस्कार, फिलहाल जो भी हो एक ऐसे छात्र का पिस्टल से गोली चलाना जिसे अभी ढंग से कलम पकड़ना भी नहीं आया होगा, अपने आप में कई सवाल पैदा करता है, उसपर से छात्र के पिता का रवैया और भी हैरान करने वाला था ज़ब सूचना पर पहुंचा पिता बच्चे को डाटने, विद्यालय का सहयोग करने या पीड़ित छात्र का हाल चाल लेने के स्थान पर पिस्टल और अपने बच्चे को लेकर मौक़े से फरार हो गया।
अपने आप में बेहद ही हैरान और परेशान करने वाली ये घटना जिले के त्रिवेणीगंज अंतर्गत लालपट्टी में संचालित निजी विद्यालय सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल की है, बुधवार को विद्यालय खुला ही था की एक घटना ने विद्यालय ही नहीं पुरे जिले में सनसनी फैला दी। हुआ यूँ की विद्यालय के कक्षा एक में पढ़ने वाले छात्र ने कक्षा तीन में पढ़ने वाले एक छात्र को गोली मार दी, बताया जाता है छात्र पेट में गोली मारना चाहता था लेकिन गोली हाथ को चीरती हुई निकल गई।
जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र का पिता पूर्व में इसी विद्यालय का सुरक्षा गार्ड रह चुका है, घटना के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दोनों छात्रों के परिजनों को घटना की सुचना देते हुए उन्हें जल्द से जल्द विद्यालय पहुँचने को कहा और घायल छात्र की अस्पताल पहुँचाया, ग़ज़ब तो तब हुआ ज़ब आरोपी छात्र का पिता विद्यालय पहुंचा जहाँ प्रधानाचार्य के कार्यालय में पिस्टल और उसकी गोलियां अलग अलग रखी हुई थी, बच्चे के पिता ने मौका देख पिस्टल और गोलियों को समेटने के साथ बच्चे की अपने साथ लिया और वहां से फरार हो गया।
उधर घायल छात्र के परिजनों ने पुलिस से पूरे मामले की जाँच कर कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की है जिससे फिर किसी बच्चे के साथ ऐसी घटना न घटे।