बच्ची हुई गर्भवती तब हुआ खुलासा, वीडियो बना दी गई थी जान से मारने की धमकी
अयोध्या। सपा नेता और उसके साथी ने नाबालिग का लगातार कई महीने तक शारीरिक शोषण किया, बलात्कार का वीडियो बना ब्लैकमेल करने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई, बच्ची ज़ब गर्भवती हुई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ, हैरानी की बात तो ये है की शिकायत पर पुलिस ने परिजनों पर इस बात के लिए दबाव डाला की शिकायत से सपा नेता का नाम हटा दिया जाये।
भाजपा की योगी सरकार पर भद्दा और बदनुमा दाग़ लगाने वाली ये घटना जिले के थाना पूराकलंदर की है, मिल रहीं जानकारी के अनुसार पिता विहीन इस अति गरीब परिवार का गुजारा माँ और बेटियों के मजदूरी से चलता है, घटना लगभग ढाई माह पुरानी है ज़ब नाबालिग बच्ची मजदूरी कर वापस लौट रहीं थी तभी सपा नेता मोईद खान का सहयोगी राजू बच्ची को बहलाकर मोईद खान की बेकरी में ले जाता है जहाँ बारी बारी से दोनों उसके साथ बलात्कार करते हैं, इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर धमकी देते है की किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
बच्ची का शोषण इतने पर ही नहीं रुका, धमकी देकर उसे लगातार अपनी हवस का शिकार बनाया जाता रहा, परिजनों को जानकारी तब हुई ज़ब बच्ची गर्भवती हो गई, सबसे हैरानी की बात तो ये है की ज़ब परिजन शिकायत के लिए थाने पहुंचे तो वहां उनपर जबरदस्त दबाव बनाया गया की शिकायत से सपा नेता मोईद खान का नाम हटाकर केवल राजू को आरोपित किया जाये।
नाबालिग के शोषण और पुलीसिया अत्याचार की जानकारी ज़ब हिन्दू संगठनों को हुई और उनका दबाव पुलिस पर पड़ा तब जाकर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ और दोनों को गिरफ्तार किया गया।
सोचने वाली बात तो ये है की ज़ब प्रदेश में योगी सरकार के होते हुए भी अपराधियों को इस हद तक पुलीसिया संरक्षण दिया जा रहा है तो समाजवादी या बसपा सरकार में क्या होता रहा होगा, और आरोपियों को सजा देने के अतिरिक्त उन पुलिस वालों पर भी क्या कोई कार्यवाही होगी जिन्होंने पीड़िता और उसके परिजनों पर इस बात के लिए दबाव बनाया की सपा नेता का नाम हटा दिया जाये?