उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

काकोरी ट्रेन एक्शन के हुए 100 वर्ष, छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

गोण्डा। शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्ष गांठ के अवसर पर एक मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 25 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी0 ए0 अन्तिम वर्ष की अर्चना यादव को, द्वितीय स्थान बी0 ए0 अन्तिम वर्ष की यासमीन तथा तृतीय स्थान एम0 ए0 द्वितीय वर्ष की अनमता उस्मानी एवं बी0 ए0 अन्तिम वर्ष की अन्जली शुक्ला को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रमाधिकारी डा0 मौसमी सिंह एवं डा0 नीतू सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुयी। निर्णायक मण्डल में डा0 आनन्दिता रजत एवं आंचल सोनी शामिल रही। महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। आज से ही महाविद्यालय में बी0 काम0 एवं बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर के 7 विषयों के वाकेशनल कोर्स प्रारम्भ हुये। वोकेशनल विषयों में सिलाई कढ़ाई, सुगम संगीत, रेडियो जॉकी, योगा, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, ब्यूटीशियन एवं सेल्स एवं मार्केटिंग मैनेजमेन्ट सम्मिलित हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, सुनीता मिश्रा, अनु उपाध्याय, कचनलता पाण्डेय, प्रिंयका त्रिपाठी, वन्दना मिश्रा, निधि मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: