उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

घोसी समाज की बैठक, सामाजिक समस्याओ और निराकरण पर हुई चर्चा

गोण्डा। रविवार को ऑल इंडिया मुस्लिम घोसी की एक बैठक मुनव्वर घोसी की अध्यक्षता में गांधी पार्क में की गई, बैठक में जिले के कई घोसियाना से आए तमाम घोसी बिरादरी के लोगों ने अपनी, अपनी बातों को रखा।

घोसी बिरादरी को समाज में कैसे आगे बढ़ाया जाए शादी विवाह को लेकर शादियों को कैसे आसान बनाया जाए जिससे गरीब बहन बेटियों की शादी हो सके, समाज में नाच गाना डीजे बंद किया जाए जिससे फिजूल खर्च की बचत हो सके और समाज के नौजवानों मैं उत्पन्न हो रहे नशे जैसी तमाम बीमारी पर रोक लगाई जाए। घोसी समाज मैं शिक्षा का जो अभाव है उस पर भी जोर दिया गया है कि एक रोटी कम खाओ बच्चों को जरूर पढ़ाओ साथ ही घोसी बिरादरी में जो गरीब तबका है उसकी मदद की जाए।

इन्हीं सब बातों को लेकर के तमाम लोगों ने अपने-अपने विचार रखे! बैठक में उपस्थित, खुर्शीद आलम घोसी, ओबैदुर रहमान सिम्पू घोसी, सद्दाम घोसी, बन्ने घोसी, भाई जान घोसी, इरफान घोसी, फारुख घोसी मेराज घोसी, इसराइल घोसी, वजीऊल घोसी, साहिल घोसी कालिया घोसी, चुनाऊ घोसी, वाजिद घोसी, गुलफाम घोसी राजू घोसी,इलियास घोसी, कलीम घोसी, सईद घोसी, रहमत अली घोसी, रिजवान घोसी आदि घोसी समाज के लोग उपस्थित रहे !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: