सरकार के लिए खुदरा महंगाई दर में कमी राहत की खबर लाई है, लेकिन महंगाई दर के आंकड़ों से जनता को कितनी राहत मिलेगी कहना मुश्किल है क्योंकि अभी भी जब आम आदमी बाजार खरीदने जाता है तो कोई बदलाव महसूस नहीं कर पा रहा है।
जुलाई महीने में खाने-पीने की चीजें सस्ती होने की वजह खुदरा महंगाई दर में बड़ी गिरावट आई है। जुलाई महीने में रिटेल महंगाई सालाना आधार पर घटकर 3.54% पर आ गई है। इससे पहले जून महीने में महंगाई दर 5.08% रही थी।
अशवनी राणा
फॉउंडर
वॉयस ऑफ बैंकिंग

 
									 
						 
							 
							 
							 
							 
							 
							

