न लग रहीं झाड़ू और न ही किया जा रहा कूड़े का निस्तारण, बरसात में दिया जा रहा बीमारियों को आमंत्रण
अधिशासी अधिकारी ने डाले कान में तेल
गोण्डा। नगर में सफ़ाई व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतरी है लेकिन नगरपालिका कागजों में विशेष सफ़ाई और जागरूकता अभियान चला रहा है, खास बात तो ये है की जिम्मेदार वास्तविक हालत से परिचित भी नहीं होना चाहते जिनके कारण बरसात के इस मौसम में संक्रामक बीमारियों के चपेट में जनता का आना तय माना जा रहा है।
नगर के कई मोहल्ले हो या नगर के मुख्य मार्ग, लगभग सभी जगह हालात एक जैसे ही हैं, बात करें नगर के सुभाषनगर, कटहरिया मोहल्ले की या महराजगंज से गुरुनानक चौराहे को जाने वाले मुख्य मार्ग की, सभी स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हैं, मोहल्लों में न तो झाड़ू लगाए जा रहे है और न ही कूड़ा उठाया जा रहा है।
ज्ञात हो की बारिश के इस मौसम में यदि एक दिन भी कूड़ा न उठाया जाये तो मोहल्ले में चारों ओर बदबू उठना शुरू हो जाती है जो स्पध स्पष्ट रूप से संक्रामक बीमारियों को निमंत्रण देती है।
विशेष बात तो ये है की निरंकुश अधिशासी अधिकारी संजय मिश्र ने नगरपालिका की पटरी से उतरी सफ़ाई व्यवस्था से अवगत न होने की जैसे कसम खा रखी है इसलिए न तो फोन उठाते है और न ही समाचारों का सज्ञानं ले अपनी जिम्मेदारी ही निभाते दिखाई दें रहे हैं।
नगर पालिका के खोखले दावों की बात करें तो पालिका 7 अगस्त से 11 अगस्त तक “विशेष सफ़ाई और जागरूकता” अभियान चला रहा है तो पूरे अगस्त माह “सफ़ाई अपनाओं बीमारी भगाओ” का नारा लगा रहा है, लेकिन वास्तविकता के धरातल पर न तो कही पालिका का अभियान दिखाई दें रहा है और न ही कहीं उनका नारा सफल होता दिखाई दें रहा है।
You must be logged in to post a comment.