यात्रा

चेकिंग स्टॉफ को मिला नगद पुरस्कार, टिकट जाँच में दी है सर्वाधिक आय

लखनऊ । पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार मंे आज मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता की उपस्थिति में मण्डल में वर्ष 2023-24 के दौरान टिकट जॉच में सर्वाधिक आय देने वाले वाणिज्य विभाग के चेकिंग स्टाफ एवं उनके पर्यवेक्षको को सामूहिक रूप से रू0 25000/- (पच्चीस हजार) का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में उपस्थित पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं से कहा कि टिकट चेकिंग कर्मचारियों की सजगता व सदाचरण के साथ कार्य करने से रेलवे का मान सम्मान बढ़ता है। आप आगे भी डियूटी के दौरान इसी उत्साह से कार्य करें।

इस अवसर पर मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अजय कुमार सुमन, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक(एफ.एम) मुकेश कुमार एवं सी.टी.टी.आई मुख्यालय एवं मण्डल के चेकिंग स्टाफ उपस्थित थे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: