महीनों नहीं होती है नालियों की सफ़ाई, कहने को तो पालिका चला रहा विशेष सफ़ाई अभियान
गोण्डा। कहने को तो जिले की प्रमुख नगरपालिका इस माह स्वच्छता अभियान चला रहा है, लेकिन अभियान धरातल पर न होकर मात्र कागजों और हवाहवाई बयानों में ही दिखाई दें रहा है जिसका प्रमाण नगर की गन्दगी से पटी नालियाँ स्वयं दें रहीं है, ध्यान देने वाली बात तो ये है की स्वच्छता अभियान के तहत पालिका कौन से विशेष कार्य कर रहा है या नालियों की सफ़ाई और कूड़े का निस्तारण क्यों नहीं हो रहा है इसपर जवाब या जानकारी देने वाला गोण्डा नगरपालिका में कोई नहीं है क्योंकि गोण्डा नगरपालिका के वर्तमान अधिशाषी ने अधिकारी सबकुछ जानते समझते हुए धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने की कसम खा रखी है।
जी हाँ आज हम बात कर रहे है नगर के मध्य स्थित लालबहादुर शास्त्री चौराहे और वहां स्थित चर्च के सामने से बस स्टेशन की ओर जा रहीं लगभग तीन फिट चौड़ी नाली की, स्थानीय निवासियों की माने तो इस नाली की सफ़ाई महीनों हो जाती है पालिका द्वारा नहीं कराई जाती जिस कारण नाली हमेशा बजबजाती रहती है, बदबू इतनी हो जाती है की आस पास खड़े रहना मुश्किल हो जाता है।
संलग्न वीडियो में स्थानीय निवासियों की बातों का प्रमाण स्पष्ट रूप से दिखाई दें रहा है जिसमे नाली की गन्दगी साफ दिखाई दें रहीं है, खास बात तो ये है की ये कोई एक या किसी विशेष स्थान की स्थिति नहीं है नगरपालिका के लगभग सभी नालियों की स्थिति कामोंवेश एक जैसी ही है, ये समस्या इसलिए भी और बड़ी हो जाती है क्योंकि बारिश का मौसम चल रहा है और सर्वाधिक संक्रामक बीमारी इसी समय फैलती है लेकिन नगरपालिका प्रशासन जैसे जनता की इस गंभीर समस्या से आँखें मुंदे हुए है।