(मनोज शुक्ल)
आवास के नाम पर मिल रहा समस्याओं का अंबार
हितग्राहियों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, दीवारों में कील ठोकने से झरता है बालू
रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों ने राजधानी के नगर निगम जोन 9 में बड़ी संख्या में पहुंच कर जम कर नारे बाजी करते हुए निगम जोन 9 को घेर लिया था, वहीं हित ग्राहियों का कहना था की सालो से हम लोगों को सिर्फ आश्वासन दिया जाता है पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है,पानी पीने के लिए तरसना पड़ता है,
हित ग्राहियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम लोग उस घर में कैसे रहते है हम लोग ही जानते है,दीवारों के खिले ठोकने पर पर दीवारों से बालू झरते हैं रोड पर लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है सालो पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है,हम लोग सालों से परेशान हैं अधिकारियो से मिलने पर सिर्फ आश्वासन मिलता आ रहा है,