आरोपों से पति का इंकार, लगाया पैसे मांगने का आरोप
अयोध्या। धर्मनगरी अयोध्या में पनप रहे अधर्म की लिस्ट लम्बी होती जा रहीं हैं, अभी समाजवादी नेता द्वारा एक दलित नाबालिग बच्ची के साथ की गई हैवानियत की चर्चा शांत भी नहीं हुई थी की एक महिला के साथ घटे जघन्य अपराध की कहानी उभर कर आ गई और वो अपराध मात्र इसलिए क्योंकि पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर दी थी।
हालांकि मोदी योगी या भाजपा की तारीफ करने पर मुस्लिमों द्वारा अन्य समुदाय या मुस्लिम महिला पर ढाये गए अत्याचार की घटना कोई नयी नहीं हैं इसकी एक लम्बी लिस्ट बन चुकी हैं, ताज़ा मामला तो उस लिस्ट की एक कड़ी भर हैं, मामला अयोध्या में व्याही और बहराइच की रहने वाली एक मुस्लिम व्याहता का हैं।
मिल रहीं जानकारी के अनुसार अयोध्या में किये गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर महिला ने अपने परिजनों के सामने योगी और मोदी की तारीफ कर दी, मोदी और योगी को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानने वाले मुस्लिम समाज के अन्य पुरुषों की तरह महिला का पति और उसके घर के अन्य पुरुष इतने महिला से इतने क्रोधित हो गए की उन्होंने महिला को तुरंत तलाक़ देकर घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़ित महिला का कहना हैं की परिवार के कुछ लोगो द्वारा माध्यस्थथा करने पर वह पति के घर गई लेकिन उसे एक दिन फिर पीटा गया, उसका गला दबा दिया जिससे वह बेहोश हो गई, बेहोशी की हालात में ही उसके ऊपर ख़ौलती हुई दाल फेंक दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं पीड़ित महिला के पति अरशद ने उस पर लग रहे सभी आरोपों से इंकार करते हुए कहा की महिला पैसे की डिमांड कर रहीं थी जिसे पूरा न करने पर वो अनर्गल आरोप लगा रहीं हैं।