सोशल मीडिया पर मिल रहे अश्लील सन्देश, मिमी ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
कोलकाता (पश्चिम बंगाल)। पूरी तरह अराजक हो चुके बंगाल की स्थिति दिनोंदिन बाद से बदतर होती जा रहीं हैं, आम आदमी तो दहशत में जी ही रहा हैं अब तो सत्ताधारी दल के नेताओं तक को रेप की धमकी मिल रहीं हैं।
ताज़ा मामला सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती से जुडा है जिन्हे सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिली हैं, इतना ही नहीं उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अश्लील सन्देश तक भेजें जा रहे हैं, मिमी ने धमकी की शिकायत पुलिस से करते हुए मिले संदेशो के स्क्रीनशॉट भी शेयर किये हैं।
खास बात तो ये हैं की मिमी को ये धमकी इसलिए मिल रहीं है क्योंकि उन्होंने मेडिकल कालेज में महिला डाक्टर के साथ हुए बर्बर रेप और हत्याकांड का विरोध किया था।
ज्ञात हो की मिमी ने महिला डाक्टर कांड के विरोध में हुए एक प्रदर्शन में भाग लिया था जिसमे उनके अतिरिक्त रिद्धि सेन, अरिंदम सेल और मधुमिता सरकार जैसे फ़िल्मी हस्तियों ने भी प्रतिभाग किया था, ये विरोध प्रदर्शन विगत 14 अगस्त को आयोजित किया गया था। मिमी ने टी एम सी के टिकट पर वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव जाधवपुर से लड़ा था और जीत हासिल कर सांसद बनी थी।
मिमी का कहना हैं की विरोध प्रदर्शन के बाद से ही उन्हें रेप की धमकी के साथ अश्लील सन्देश भेजें जा रहे हैं।