उत्तर प्रदेश यात्रा लाइफस्टाइल

दिसंबर में लगेगी पेंशन अदालत, रेल कर्मचारी यहाँ और ऐसे करें आवेदन

लखनऊ। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्ग दर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी के नेतृत्व में पेन्शनरों/पारिवारिक पेन्शनरों के पेन्शन संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु दिनांक 16 दिसम्बर, 2024 दिन सोमवार को पेंशन अदालत- 2024 का आयोजन किया जायेगा।

इसके अन्तर्गत पेंशन से संबंधित मामलों के आवेदन पत्र मण्डल कार्यालय के ’ई.जी.आर.एस.’ केन्द्र, लखनऊ पर अथवा डाक द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर 2024 तक स्वीकार किये जायेगें। इसके पश््चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा।

आवेदन पत्र में कर्मचारी/आवेदक/भूतपूर्व कर्मचारी का नाम/पदनाम/विभाग/ कार्यस्थल, कर्मचारी से सम्बन्ध, भूतपूर्व कर्मचारी की सेवानिवृत्ति/मृत्यु तिथि, पी.पी.ओ. की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक विवरण (खाता सं., आई.एफ.एस.सी. कोड, बैंक का नाम), मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी तथा पत्राचार का पता (पिन कोड सहित) एवं पेंशन संबंधित दावा स्पष्ट रूप से इंगित, हस्ताक्षर एवं प्रपत्रों सहित होना चाहिए।

आवेदन प्रेषित करने का पताः-
वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी
मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल
10, अशोक मार्ग, हज़रतगंज, लखनऊ,
उत्तर प्रदेश, पिन कोड -226001

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: