उत्तर प्रदेश गोंडा मीडिया जगत लाइफस्टाइल

बृजनन्दन तिवारी (मंटु) की सातवीं पुण्यतिथि, पत्रकारों सहित गणमान्यो ने अर्पित किये श्रद्धासुमन

गोण्डा। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी मेहनत और योग्यता के दम पर बहुत कम समय में पहचान बनाने वाले पत्रकार बृजनंदन तिवारी ऊर्फ मंटू लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं । उन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिस तरह अपनी जान पर खेल कर लोगो के दिलों में खास जगह बनाई उसका प्रमाण है की गुजरे आज पूरे सात साल हो चुके हैं लेकिन उनका जिक्र आते ही लोगो की आंखे नम हो जाती हैं।

बुद्धवार 4 सितम्बर को उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। सुबह होते ही पुण्यात्मा की शांति हेतु गीता पाठ व भजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसके समापन के उपरांत सर्वप्रथम अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी विलक्षण प्रतिभा के चलते ऐसा कृतित्व करते है कि उन्हें भुलाया नही जा सकता। मंटू उन पत्रकार साथियों में एक थे। वहीँ भाजपा के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप बम बम ने दिवंगत पत्रकार को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिवार को ढाढ़स बधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता विद्या भूषण द्वेवेदी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्हें याद किया।

तत्पश्चात जिले के पत्रकार साथियों ने उन्हें याद करते हुए नम आंखों से उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करना शुरू किया। इस क्रम में पत्रकार डा0 जी सी श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि साथी मंटू तिवारी पत्रकारों के ही नहीं बल्कि समूचे शोषित व दबे कुचले लोगो के साथी थे। उन्हे भुलाया नहीं जा सकता। पत्रकार प्रमोद नंदन ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मंटू तिवारी सही मायने में वह पत्रकार थे जिन्होंने सच्चाई का साथ देने में कभी पीछे नहीं हटे। जिले के वरिष्ठ पत्रकार वियोगी पंकज ने कहा कि मंटू तिवारी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने परिवार को अहेतुक सहायता दिलाए जाने की मांग करते हुए पुनः शासन को रिमाइंडर भेजने की बात कही ।

बरिष्ठ अधिवक्ता रामफेर प्रजापति ने शासन से परिवार को अहेतुक सहायता दिलाने की वकालत किया साथ ही परिवार के सुरक्षा की बात कही. जनपद की महिला पत्रकार पुनीता मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर अपनी भाव भीनी श्रद्धांजली अर्पित की. पिता जगदीश प्रसाद तिवारी ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

इस मौके पर पत्रकार आशीष सिंह, मनोज साहू, शोभित दूबे. बृजेन्द्र मिश्र, रूबी अवस्थी, समेत दर्जनों गणमान्य के आलावा विवेक ओझा पंकज ओझा सुशील आदि लोग उपस्थित रहे ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: