गोण्डा। मंगलवार को विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर दो दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए अतः सेवा प्रशिक्षण श्री अन्न से पोषण एवम पोषण थाली कार्यक्रम विषय पर दीनदयाल शोध संस्थान लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम गोंडा के सभागार में आरंभ किया गया ।प्रशिक्षण के उद्घाटन पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ चंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों एवं संस्थान के संस्थापक राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख के द्वारा सामाजिक पुनर्रचना के अनुकरणीय कार्यों को विस्तार पूर्वक सभी के समक्ष रखा एवं कृषि विज्ञान केंद्र में विभिन्न प्रकार के कौशल्य रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी।
केंद्र की गृह वैज्ञानिक श्रीमती ममता त्रिपाठी ने पोषण से स्वास्थ्य विषय पर प्रशिक्षणर्थियों को श्री अन्न की उपयोगिता और कुपोषित बच्चों को स्वस्थ रखने हेतु पोषण थाली की प्रस्तुतीकरण दी एवं श्रीमती शशि बाला सिंह ने गृह वाटिका के बारे में जानकारी दी। संत कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया।जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या के सहयोग से झंझरी ब्लॉक एवम् शहरी क्षेत्र की 25 आगनवाड़ी सेविकाओं ने प्रतिभाग किया।