उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

तेजी से पाँव पसर रहा डेंगू, 20 दिन में मिले 13 मरीज

गोण्डा। मौसम बदलते ही अंत बीमारियों के साथ ही डेंगू ने भी अपने पाँव पैसारने शुरू कर दिए हैं, खास बात तो ये है की डेंगू युवा, वृद्ध के साथ ही बच्चों को भी अपने चपेट में ले रहा है।

मुख्यतः एक जगह एकत्र पानी के रुके होने से पनपने वाले मच्छरों से फैलने वाला डेंगू बरसात की समाप्ति के बाद अपना रंग दिखाना शुरू करता है जिस समय घरों के आसपास के गड्ढों या अन्य किसी पात्र के साथ कूलर में रुके पानी में मच्छर पनपने है जो डेंगू को बढ़ाते हैं।

बात की जाये डेंगू के बढ़ते प्रकोप की तो पिछले 20 दिनों में जिला अस्पताल में दर्ज आकड़ों के अनुसार कुल 13 रोगी प्रभावित पाए गए हैं जिनमे से दो रोगी बालक है अर्थात 12 वर्ष से कम आयु के, इन रोगियों में दो रोगी रूपईडीह ब्लॉक के, तीन रोगी पंडरी कृपाल ब्लॉक के, हलधरमऊ के दो, झंझरी का एक, मनकापुर तथा बेल्सर का एक मरीज पाया गया है, इसके अतिरिक्त दो रोगी ऐसे हैं जो 12 वर्ष से कम आयु के हैं।

इसके अतिरिक्त अन्य रोगों की बात की जाये तो जिले के सी एच सी/पी एच सी और पी आई एस यू की तो दो डेंगू रोगियों के अतिरिक्त स्क्रबटॉयफस के तीन, जापानी इनसेफ़्लैतिस के दो रोगी, चिकनगुनिया का एक मरीज पाया गया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: