उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

चिकित्सालय में भर्ती 24 सुरक्षा कर्मियों की भर्ती निरस्त, सुरक्षा कर्मियों ने लगाया वसूली का आरोप

वर्ष 2024/25 के लिए स्वीकृत 67 पदों के सापेक्ष जिले में 43 सुरक्षा गार्डों की सीएमओ के द्वारा की गई थी भर्ती

भर्ती में घपले की आशंका, सुरक्षा गार्डों में आक्रोश

गोंडा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक के द्वारा जारी किए गए नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार 30/7/2024 को वित्तीय वर्ष 2024/25 के लिए जारी किये गए रिटायर्ड पूर्व सैनिकों को सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए स्वीकृत 67 पदों के सापेक्ष जिले में 43 सुरक्षा गार्डों की भर्ती सीएमओ कार्यालय के द्वारा की गई थी। इनमे से 24 सुरक्षा गार्ड की तैनाती मेडिकल कालेज चिकित्सालय में की गई थी। भर्ती में हुई अनियमितिता की आशंका को देखते हुए मिशन निदेशक ने इन 24 सुरक्षा गार्डों की तैनाती को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। आदेश की सूचना मिलते ही चिकित्सालय में तैनात सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया।इस आदेश ने इनकी मुश्किलें बढ़ा दी है।

गार्डों की भर्ती निरस्त किए जाने पर जब मेडिकल कालेज अधीक्षक से बात की गई तो उनका फोन नही उठा। मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी डॉक्टर कुलदीप पांडे ने बताया कि उन्हें इस आदेश के संबंध में कोई सूचना या पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है। वे आगे बोले कि यदि ऐसा हुआ तो चिकित्सालय की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही वार्डों में में भी अव्यवस्था फेल सकती है। इस बारे में वे सीएमओ से बात करेंगे तभी कुछ कहेंगे।

वही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि ये आदेश एक हफ्ते पहले आया है। इस बार पूर्व सैनिकों की तैनाती के लिए आदेशित किया गया है। इसलिए इन सुरक्षा कर्मियों की जगह अब पूर्व सैनिकों की तैनाती की जाएगी। जब उनसे यह पूछा गया कि मिशन निदेशक ने इस आदेश में पूर्व में सैनिकों की भर्ती किए जाने का उल्लेख करते हुए भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किए जाने के लिए कहा था तो वे बोली कि समय समय पर अलग अलग निर्देश प्राप्त होते रहे हैं जिसके क्रम में इस बार इन गार्डों की सेवा समय सीमा समाप्त हो जाने पर की जा रही है।

जबकि मेडिकल कालेज चिकित्सालय में तैनात हुए सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति को अभी तीन माह ही हुए हैं ऐसी दशा में उनका कार्यकाल 11 माह का होना चाहिए था लेकिन उन्हें तीन माह में ही क्यों हटाया जा रहा है? इसका उत्तर वे न दे सकी। उन्होंने सिर्फ इतना कहा की पूर्व में जो आदेश किया गया था उसमे पूर्व सैनिकों की भर्ती की बात नही थी? जबकि मिशन निदेशक के पत्र में स्पष्ट रूप से पूर्व सैनिकों की भर्ती की बात कही गई है।

सीएमओ का स्पष्ट रूप से बात का जवाब न देना यह बताता है की 43 भर्ती किए गए गार्डों में सिर्फ मेडिकल कालेज के 24 गार्डों की भर्ती को मिशन निदेशक के द्वारा निरस्त किया जाना भर्ती प्रक्रिया में अपनाई गई अनियमितता और घपले की आशंका को और बल प्रदान कर रहा है।

इस सूचना से भर्ती सुरक्षा गार्डों में आक्रोश पनप रहा है। कई गार्डों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भर्ती से पहले इन लोगों से मोटी रकम नौकरी दिलाए जाने के नाम पर वसूली गई थी। साथ ही इन लोगों को आश्वस्त किया गया था की को भर्ती रकम लग रही है वह सब वसूल हो जायेगी। लेकिन अभी उनकी तैनाती को तीन माह भी नही बीते हैं और उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है इस बात से वे बहुत अक्रोषित हैं

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

Leave a Reply

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: