उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

रेबीज बाउंड्री पर सेमिनार का आयोजन, रोकथाम के लिए बताये गए उपाय

Written by Vaarta Desk

गोंडा। कुत्ते के काटने से फैलने वाले रेबीज रोग को लेकर सीएमओ कार्यालय स्थिति सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

ब्रेकिंग रेबीज बाउंड्री की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में एसीएमओ डॉक्टर जय गोविंद ने रेबीज की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। एसीएमओ डॉक्टर आरसी वर्मा ने कुत्ते के साथ ही अन्य गर्म खून वाले जानवरों के काटने की रोकथाम को लेकर वन्य जीव विभाग के साथ ही पशु चिकित्सा विभाग के लिएजारी किए गए दिशा निर्देशों के संबंध में आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के बिंदुओं पर क्रमवार प्रकाश डाला।

इस दौरान कार्यक्रम में डीपीएम अमरनाथ, एपिडेमियोलॉजिस्ट हसन इफ्तेखार, डिप्टी सीवीओ डॉक्टर राकेश, ईएमओ जिला चिकित्सालय डॉक्टर मृणाल, डाटा मैनेजर योगेंद्र सिंह के साथ ही समस्त स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी एवम अन्य अधिकारी वा कर्मचारी उपस्थित रहे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: