गोण्डा। शास्त्री महाविद्यालय गोंडा में चल रहे रोज़गार परक कार्यक्रमों के तहत दिनांक ४-१०-२४ से एक दस दिवसीय ट्रेनिंग कराई जाएगी।रोज़गार हेतु आयोजित इस दस दिवसीय कार्यशाला के संयोजक भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष व नैक समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ साथ रोज़गार उपलब्ध कराने हेतु इस सत्र के प्रारंभ में ही टेक महेंद्रा कंपनी में जॉब हेतु आई.से.जे.के सौजन्य से एक दस दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित कराने जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों को *संचार , समस्या- समाधान ,नेतृत्व , तकनीकी कौशल ,समय प्रबंधन ,योजना और प्राथमिकता निर्धारण सहित रोज़गार कौशल पर व्यापक प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस ट्रेनिंग में महाविद्यालय के बी.बी.ए , बी.सी. ए, बी.कॉम , बी एस-सी बी.ए (अर्थशास्त्र) के पंचम सेमेस्टर व बी.एस-सी(कृषि)के सप्तम सेमेस्टर के २५० विद्यार्थियों को प्रतिदिन दस-दस घंटे की ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेनिंग के पश्चात निश्चित ही विद्यार्थियों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे।इस दस दिवसीय वर्कशॉप की सेक्रेटरी बी बी ए विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शैलजा सिंह ने बताया कि प्राचार्य द्वारा ट्रेनिंग की सफलता हेतु प्रो जितेंद्र सिंह के संयोजकत्व में एक दस सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिसमें कैरियर काउन्सलिंग समिति के प्रभारी डॉ लोहांस कल्याणी को सहसंयोजक सहित ,डॉ शिशिर त्रिपाठी,डॉ स्मृति शिशिर,डॉ प्रतिभा सिंह,ई.अभय द्विवेदी,नंद कुमार शुक्ला , आशीष चौधरी को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ शैलजा सिंह ने बताया कि इस स्तर की दस दिवसीय ट्रेनिंग महाविद्यालय में प्रथम बार टेक महेंद्रा के उद्योग पेशेवरों द्वारा हो रही है जिसके मात्र २५० -३०० विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा।