रिजर्व बैंक की बैठक में भी रेपो रेट में कोई बदलें नहीं किया है। 2024 में पांचवीं बार लगातार भी रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया। महंगाई दर को काबू में रखने के लिए रिजर्व बैंक के प्रयास जारी हैं लेकिन रिजर्व बैंक के अनुसार फूड इंफ्लेशन टारगेट से ऊपर है। इसलिए अभी रेपो रेट 6.50 ही रहेगा।
रेपो रेट में कमी होने का इंतजार कर रहे बैंकों के ग्राहकों को निराशा हाथ लगी है। फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में कमी के बाद लगा था कि रिजर्व बैंक भी रेपो रेट में बदलाव करेगा और त्योहारों से पहले महंगी EMI देने वालों को गिफ्ट देगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं है।
रिजर्व बैंक ने बैंकों और NBFC को बड़ते रिटेल एमएसएमई और क्रेडिट कार्ड के लोन पर भी ध्यान देने के लिए कहा है।
आरबीआई ने बैंकों और एनबीएफसी को फ्लोटिंग रेट पर रिटेल और माइक्रो और स्माल के ग्राहकों से समय से पहले लोन वापिस करने पर पेनल्टी लगाने पर भी चेताया है।
UPI Payment की सीमा में बदलाव किया है।
अशवनी राणा
फाउंडर
वॉयस ऑफ बैंकिंग