अपराध उत्तर प्रदेश राजनीति

अधिवक्ता ने पीट दिया भाजपा विधायक को, बीच बचाव तक सीमित रहीं पुलिस की भूमिका

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सभापति चुनाव को लेकर हो रहा था विवाद 

मौजूदा सभापति ने फाड़ा था एक अन्य प्रत्याशी का पर्चा 

लखीमपुर खीरी। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सभापति पद के लिए हो रहे चुनाव में बरती जा रहीं धांधली और अन्य प्रत्याशी के पर्चे को फाड़ने से उपजे विवाद को लेकर निर्वाचन स्थल पर पहुंचे भाजपा विधायक को मौजूदा सभापति के पति जो अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भी है ने भाजपा विधायक की पिटाई कर दी, खास बात तो ये रहीं की वहां मौजूद पुलिस की भूमिका बीच बराव करने तक ही सीमित रहीं।

ज्ञात हो की अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के नये सभापति का चुनाव होना है जिसके लिए आज डिलीगेट्स का नामांकन होना है, वर्तमान में सभापति पद पर पुष्पा सिंह आसीन है और वर्तमान चुनाव में प्रत्याशी भी हैं वहीं भाजपा विधायक योगेश वर्मा का समर्थित प्रत्याशी भी मैदान में है लेकिन आरोपों के अनुसार पुष्पा सिंह दबंगई से इस बार भी इस पद पर आसीन होना चाहती है।

पुष्पा सिंह के इस प्रयास में उनके पति अवधेश सिंह जो अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भी है, भी पूरा सहयोग कर रहे है, बताया जाता है विधायक समर्थित प्रत्याशी के पर्चा दाखिल करने से बौखलाई पुष्पा सिंह ने दबंगई दिखाते हुए उनका पर्चा फाड़ दिया जिसकी सुचना पर घटना स्थल पर पहुंचे विधायक योगेश वर्मा को अवधेश सिंह ने पीट दिया, इस पिटाई में विधायक का कपड़ा भी बुरी तरह फट गया।

विधायक की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों सहित उस जगह पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बीच बराव कर विधायक को उनकी गाड़ी तक पहुँचाया। प्रकरण पर बात करते हुए विधायक योगेश वर्मा ने कहा की पुष्पा सिंह धांधली करते हुए सभापति का पद फिर से हथियाना चाहती है जिसके लिए वे किसी भी स्तर तक जा सकती हैं, इसी धांधली को रोकने वे वहां पहुंचे थे जहाँ उनके साथ पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह और उनके समर्थकों ने मारपीट की है।

वहीं भाजपा सूत्रों की माने तो इस चुनाव को लेकर भाजपा में ही गुटबंदी चल रहीं है, विधायक योगेश वर्मा किसी और को समर्थन दें रहे है तो भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह को, इसी गुटबाजी के चलते ये स्थिति आई जिसमे विधायक को पीटे जाने का शर्मनाक मामला सामने आ गया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: