पुलिस भी आई जांच के दायरे में, भूमिका पर उठे थे सवाल
लखीमपुर खीरी। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के दौरान भाजपा विधायक से हुए दुर्व्यवहार पर आखिर प्रशासन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आरोपी बार संघ अध्यक्ष और बैंक अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया, हैरानी तो इस बात की है की पुलिस की मौजूदगी में घटी इस घटना पर पुलिस तब हरकत में आई ज़ब विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की, हालांकि मामले पर पुलिस की भूमिका की भी जाँच के आदेश दिए गए है।
ज्ञात हो की पिछले दिनों लखीमपुर खीरी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पदाधिकारियों के हो रहे चुनाव में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वर्तमान बैंक अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह ने चुनावी विवाद के चलते पुलिस बल के सामने ही भाजपा विधायक को थप्पड़ मार दिया था। मामले में विधायक योगेश वर्मा में पुलिस को लिखित शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
अपने साथ हुए दुर्व्यवहार और पुलिस की भूमिका से आहत विधायक योगेश वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की, मुख्यमंत्री से मुलाक़ात किये जाने की खबर मिलते ही हरकत में आई लखीमपुर पुलिस ने आनन फानन में अवधेश सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा सिंह पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
सूत्रों से मिल रहीं जानकारी की बात करें तो घटना के समय पुलिस की संदिग्ध भूमिका की भी जांच होगी।