जिलाधिकारी तक पहुंची शिकायत, सांसद ने डाक्टर को बताया साइको
मऊ। चोरी ऊपर से सीनाजोरी, कहावत को चरितार्थ करते हुए मरीजों की शिकायत पर अस्पताल पहुंचे सांसद को ही चिकित्सक ने बाहर का रास्ता दिखा दिया, डाक्टर के दुर्व्यवहार पर आक्रोषित सांसद समर्थकों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया वहीं सांसद ने डाक्टर को साइको बताते हुए जिलाधिकारी से पूरे मामले की शिकायत की है।
डाक्टर की दबंगई का ये मामला जिलाध्यक्ष अस्पताल मऊ का है जहाँ तैनात डाक्टर सौरभ त्रिपाठी की शिकायत अनेक लोगो ने सांसद राजीव राय से की थी जिसकी सत्यता जानने ज़ब सांसद राजीव राय अस्पताल पहुंचे तो संयोग से चिकित्सक सौरभ का आमना सामना सांसद से हो गया। मरीजों की शिकायत के बारे में सांसद ने जैसे ही बात शुरू की चिकित्सक ने अपनी दबंगई दिखाते हुए सांसद से कहा हमें काम करने दो नेतागिरी बाहर करो।
चिकित्सक के इस दुर्व्यवहार पर सांसद तो खामोश रहे लेकिन उनके समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। बताते तो ये भी हैं की चिकित्सक की बदतमीजी के समय अस्पताल के सी एम एस भी वहीं थे।
सांसद राजीव राय का कहना था की चिकित्सक त्रिपाठी मरीजों के साथ भी बदतमीजी करते हैं जिसकी शिकायत उन्हें मिली थी यही नहीं अस्पताल में दलालों का बोलबाला है जिसकी सत्यता जानने ही वह अस्पताल आये थे, उन्होंने ये भी कहा की सौरभ त्रिपाठी साइको है इसे इलाज की जरुरत है।
वहीं सी एम एस ने पूरे मामले की जाँच के बाद कार्यवाही किये जाने की बात कहीं है, सांसद ने पूरे मामले से जिलाधिकारी को भी अवगत कराया है।