ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया रेसक्यू
गोंडा। पंडरीकृपाल के थाना इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बकठोरवा में भोर रात्रि करीब 03:00 बजे गन्ना मिल कांटे के पास एक युवा अजगर दिखाई पड़ने से ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने अजगर को ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित कर एक स्थान पर संरक्षित कर दिया। सुबह इसकी सूचना वन विभाग को दी। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पंडरीकृपाल रेंज, रेंजर तुषार शुक्ला ने बीट प्रभारी साधुशरण को मौके पर भेजा और अजगर का रेस्क्यू कराया गया। जिसे जंगल में छोड़ दिया गया है।
इस बारे में पंडरी कृपाल के रेंजर तुषार शुक्ला ने बताया की आज के दिन एक ही ब्लॉक में दो रेस्क्यू किए गए हैं जिनमें एक हिरण का बच्चा और एक अजगर शामिल है। हिरण का बच्चा आंशिक रूप से घायल अवस्था में मिला था जिसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसे भी जंगल में छोड़ दिया गया है।