उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

दीपावली पर पटाखों से होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं को लेकर मेडिकल कालेज चिकित्सालय प्रशासन हाई एलर्ट

बर्न वार्ड में 12, कोविड वार्ड में 40 बेड आकस्मिक दुर्घटनाओं से पीड़ितों के लिए किए गए रिजर्व

पर्व के चलते सीएमओ से अतिरिक्त चिकित्सकों की मांग

गोंडा। दीपावली पर्व पर पटाखों को जलाने पर होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं को लेकर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय प्रशासन हाई एलर्ट पर है। पटाखों से जलकर घायल होने वाले मरीजों को लेकर अस्पताल प्रशासन ने पहले से ही अपनी कमर कस ली है। इस बारे में मेडिकल कालेज चिकित्सालय प्रशासन के अधीक्षक डॉक्टर एम डबल्यू खान ने बर्न वार्ड का निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए।

इस दौरान उन्होंने बताया कि पर्व को ध्यान में रखते हुए सीएमओ से अतिरिक्त चिकित्सकों की मांग की गई थी, उनके द्वारा तीन डॉक्टरों को उपलब्ध कराया गया है। जिनमे डॉक्टर गुलाम मोइनुद्दीन खान, फार्मा. आलम शेर खान, डॉक्टर बिलाल खान , फार्मा. परवेज खान, डॉक्टर रवीश सय्यद अली रिज्वी, फार्मा. काजी रिजवान के नाम शामिल है । वही पटाखों से जलकर घायल होने वाले लोगों के लिए चिकित्सालय के बर्न वार्ड में 12, कोविड बिल्डिंग में 40 बेड़ों को रिजर्व कर दिया गया है। इमरजेंसी की सेवा 24/7 निर्बाध जारी रहेगी।
निरीक्षण के दौरान डॉक्टर खान , मैनेजर डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा, मैट्रन दिनेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: